उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच नेताओं की जुबान भी रूकी नहीं है। सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर टिप्णियां करते हुए मर्यादा की सीमाएं पार कर रहे है। समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी अपने ऐसे ही एक बयान से सुर्खियों में आ गए हैं। राजेंद्र चौधरी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आतंकवादी है।” सपा नेता का कहना है कि गुजरात के दो जादूगर उत्तर प्रदेश में घूम रहे हैं और दोनों लोकतंत्र में रहकर आतंक फैला रहे हैं। मोदी और शाह को लगता है कि उत्तर प्रदेश की जनता को राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता है और वे आसानी से इसका फायदा उठा लेंगे।
राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी जी किस आधार पर कह रहे हैं कि प्रदेश में काम नहीं हुआ है। हमें तो समझ नहीं आता कि मोदी जी इतनी सफाई से झूठ कैसे बोल लेते हैं। भाजपा की स्थिति उत्तर प्रदेश में बिहार से भी बुरी होने वाली है।
सपा नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि इससे सपा की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। संबित ने समाजवादी पार्टी से इस बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा है।
इससे पहले भी नेताओं के बिगड़े बोल सामने आते रहे हैं लेकिन वोट की राजनीति में भाषा की मर्यादा तोड़ने को सही कतई नहीं कहा जा सकता है।