आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर एक विवादित बयान दिया है। पटना के बिक्रम में एक कार्यक्रम के दौरान मीसा भारती ने आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रामकृपाल यादव के हाथ काटने की बात कहते हुए कहा, जब मैंने सुना की रामकृपाल यादव आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं तो मुझे ऐसा लगा कि मैं उनके हाथ काट दूं।
16 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीसा ने कहा, ‘वो (राम कृपाल यादव) हमारे यहां चारा काटते थे। उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था, लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान तब खत्म हो गया जब उन्होंने सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला लिया। मीसा ने कहा, वह (राम कृपाल यादव) जिस दिन सुशील मोदी के साथ हाथ पकड़कर खड़े थे, मुझे अंदर से इतनी ईर्ष्या हुई कि इस इंसान की उसी कुट्टी काटने वाले गंडासे से हाथ काट दें।
बता दें, कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले रामकृपाल यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेताओं में शुमार हुआ करते थे। बीते चुनाव में रामकृपाल यादव ने ही मीसा भारती को शिकस्त दी थी। मीसा भारती ने अपने भाषण में कहा कि इस बार वो अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं, 2014 में तैयारी करने का मुझे मौका नहीं मिला था।