मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्वालियर के एस.ए.एफ ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रुप में झंडा बंधन किया। लेकिन मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी स्पीच पूरी नहीं पढ़ पाईं और बीच में ही उन्होंने कलेक्टर से उसे पढ़ने को कहा।

दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पीच दे रही थीं। झंडा वंदन के बाद इमरती देवी ने सीएम का संदेश वाचन शुरु किया तो उनको पढ़ने में बड़ी कठिनाइयां हुई। थोड़ी ही देर के बाद इमरती ने सीएम का संदेश वाचन पढ़ना बंद कर दिया और बाकी संदेश कलेक्टर से पढ़ाया।

पूरा संदेश न पढ़ पाने को लेकर इमरती देवी से बात की गई तो उन्होने कहा, ‘दो दिन से मेरी तबीयत खराब है, आप जाकर गुलाटी डॉक्टर से पूछिए।’ जब इमरती देवी से सवाल किया गया कि 4 लाइन जो आपने पड़ी है उसमें भी उच्चारण की 8 गलतियां हैं, तो इमरती देवी ने जवाब दिया, ‘चलो हो जाती है कभी-कभी.. कलेक्टर साहब ने तो सही पढ़ दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here