पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ‘मैक्रो इकॉनोमिक डेवलेपमेंट्स इन इंडिया: पॉलिसी पर्सपेक्टिव्स’ पर हुई संगोष्ठी में शामिल होने सेंट टेरेसा कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल की मेहनत सफल होगी और कांग्रेस पार्टी दोनों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति एक अप्रत्याशित व्यवसाय है, जिसमें सिर्फ अच्छे प्रदर्शन के लिए कोशिश की जा सकती है।
हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इन दोनों राज्यों में काफी कड़ी मेहनत की है और सफलता के रूप में इसका फल जरूर मिलेगा।’
हालांकि मनमोहन सिंह ने इसके साथ ही कहा कि राजनीति एक अप्रत्याशित व्यवसाय है और यहां कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई भविष्यवाणी करने वाला भविष्यवक्ता नहीं हूं, जो ये बता सकूं कि जीएसटी और नोटबंदी लागू करने वाली बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों का क्रोध चुनाव में दिखाई देगा या नहीं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी उन्होंने काफी भागदौड़ की थी। राहुल ने अपने भाषण में बदलाव किया है और लगातार सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी रखते है। जिसके लिए हर तरफ उनकी तारीफें भी हो रही है।
मनमोहन सिंह के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्हें भी इस बात पर पूरा विश्वास नहीं कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और राहुल गांधी की मेहनत सफल होगी।