केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देशभर के 97 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शुक्रवार को यहां वर्ष 2017-18 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये। मेनका गांधी ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये सरकार कई योजनायें और कार्यक्रम चला रही है।
Anganwadi Workers across India have played a paramount role in the effective implementation of the ICDS scheme of @MinistryWCD. #NationalAnganwadiAwards aim to motivate #Anganwadi workers & recognise their voluntary service. pic.twitter.com/ENpTkLNLnE
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) January 7, 2019
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश से कुपोषण को खत्म कर एक नए भारत का निर्माण करने का सपना है और कुपोषण को दूर करने के लिए चलाये जा रहे पोषण अभियान को सफल बनाकर एक स्वस्थ भारत बनाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में अभूतपूर्व वृद्धि की है। इससे उन्हें कामकाज करने का प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रीमती @Manekagandhibjp जी ने कहा कि हमारी सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में अभूतपूर्व वृद्धि की है। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर्स से कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं और आज आपको सम्मानित किया जा रहा है। #NationalAnganwadiAwards pic.twitter.com/FJcDjPotLw
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) January 7, 2019
इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए चलाये जा रहे पोषण अभियान को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान को सफल बनाने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं और वे बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ये पुरस्कार 2000-01 में शुरू किये गए थे। तभी से हर साल श्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव राजेश कुमार भी मौजूद थे।
समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से पुरस्कार ग्रहण करने आईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। ये पुरस्कार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और बाल विकास और उससे संबंधित क्षेत्रों में अनुकरणीय सेवा देने के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष से राष्ट्रीय स्तर पर नकद पुरस्कार की धनराशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों को राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों द्वारा नामित पुरस्कार विजेताओं को दिया जाता हैं।पुरस्कारों की संख्या को भी दोगुना कर दिया गया है।
-साभार,ईएनसी टाईम्स