मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत को एक और मिसाइल मिल गया है। देश में बने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। शुक्रवार सुबह ठीक 9.56 बजे ओड़िसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से देश में बनी पृथ्वी-2 मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर के जरिए फायर किया गया और यह परीक्षण सफल रहा।
क्या है पृथ्वी-2 की खास बात:
- यह मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम है।
- जमीन पर मार करने के दौरान यह मिसाइल 350 किमी तक वार कर सकती है।
- इसके अलावा पृथ्वी-2 मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।
- पृथ्वी-2 में 2 प्रोपेलर इंजन लगे हैं।
- यह 500 से 1000 किलोग्राम वजन के आयुध ले जाने में भी सक्षम है।
- यह मिसाइल कई अत्याधुनिक प्रणाली से लैस है, जिसका इस्तेमाल वह अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना बनाने के लिए करती है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि हम विदेशों से हथियार बनवाने के बजाय अपनी स्वदेशी डीआरडीओ को ही अतिरिक्त फंड मुहैया कराएंगे जिससे हम अपने लिए नए और आधुनिक मिसाइलों को अपने देश के लिए तैयार कर सकें। उन्होंने कहा था कि इससे प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। रक्षा मंत्री की घोषणा के बाद यह पहला मौका है जब स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया है।