By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र
Maharashtra Cyber Crime: महाराष्ट्र के जलगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के मुराबाद रोड स्थित पूर्व महापौर ललित कोल्हे के एलके फार्महाउस पर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर का संचालन एमसीएक्स ट्रेडिंग (MCX Trading) नाम से किया जा रहा था और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने के लिए हो रहा था।
पुलिस की छापेमारी
सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कई कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और पूर्व महापौर ललित कोल्हे को भी एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
इस छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितीन गणापुरे, स्थानीय गुन्हे शाखा निरीक्षक राहुल गायकवाड और तालुका पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड सहित पुलिस की विशेष टीम मौजूद रही।
कैसे होती थी ठगी?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी खुद को विभिन्न ऑनलाइन कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों को फोन करते थे। इसके बाद उन्हें नकली ट्रेडिंग और निवेश योजनाओं में पैसा लगाने के लिए फंसाया जाता था।
पुलिस का कहना है कि यह कॉल सेंटर हाल ही में शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है। इस नेटवर्क में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से आए कई युवा शामिल बताए जा रहे हैं।
डिजिटल सबूत जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से मिले डिजिटल सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सभी दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इस फर्जीवाड़े के तार बड़े साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस की अपील
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, ई-मेल या ऑनलाइन निवेश के लालच में न आएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
क्या बोले अधिकारी?
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते ने कहा, “हमने फार्महाउस से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रिकॉर्ड जब्त किए हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन ठगी से जुड़े किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि जलगांव पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और भी बड़े स्तर पर कदम उठाए जाएंगे।