मध्य प्रदेश और मिजोरम की जनता आज नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही है। मध्य प्रदेश में 230 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।
मध्य प्रदेश में उन युवा वोटर्स में भारी जोश दिख रहा है जो पहली बार मतदान कर रहे है। जब कि मिजोरम से खबर है कि वहां सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
#BREAKINGNEWS: कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान, बालाघाट की तीन सीटों के लिए मतदान जारी, इंदौर के पंचशीलनगर में #EVM खराब, रूकी वोटिंग, कई और बूथों पर भी ईवीएम खराब होने की शिकायत#MadhyaPradeshElections
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) November 28, 2018
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में सुबह सवेरे ही अपना वोट डाला। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, हमें सौ फीसदी यकीन है कि बीजेपी यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। हमने 200 सीटों का लक्ष्य रखा है और हमारे लाखों कार्यकर्ता इसे साकार करने में जुटे हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों उतारे है। वहीं कांग्रेस ने 229 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं, कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है।
आप 208, बीएसपी 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं। मध्य प्रदेश में कुल 5,04,95,251 मतदाता है। 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में सीधे कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य में सीएम शिवराज सिंह समेत पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है। वहीं मिजोरम की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री लल थनहवला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए जबकि बीजेपी पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश में लगी है। दोनों ही राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।