आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर विपक्ष बढ़ा सकता है सरकार की टेंशन!

0
12
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र

आज 29 जुलाई सोमवार से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। विधानसभा से जारी सूचना के अनुसार मानसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधायी कार्य होंगे। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को अनुपूरक पेश करेंगे, जिसे एक अगस्त को पारित किया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक यूपी सरकार का इस सत्र में मुख्य फोकस अनुपूरक बजट पर होगा। वहीं, विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना तैयार की है।

यूपी सरकार में वित्तमंत्री सुरेख खन्ना 30 जुलाई को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है यह बजट 2005 करोड़ का हो सकता है। इसमें प्रयागराज महाकुंभ, कृषि सहित कई विभागों के लिए सरकार खजाना खोल सकती है।

इन मुद्दों पर घेर सकता है विपक्ष

विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार लग रहे हैं। सदन में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक सरकार को बिजली, सूखा-बाढ़ , रोजगार, अग्निवीर जैसे कई मुद्दों पर घेर सकते हैं। वहीं , अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बनाया गया है। नए नेता प्रतिपक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के बाद सदन में विपक्ष के नए तेवर देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ी विधानसभा होने की वजह से यूपी विधानसभा की कार्यवाही अन्य राज्यों के लिए आदर्श पेश करती है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली से यूपी का गौरव बढ़ाया है। विधानसभा के मानसूत्र सत्र के सपा के 7 बागी विधायकों पर सबकी नजर रहेगी। रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय, गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, अमेठी से विधायक राकेश प्रताप सिंह, कालपी से विनोद चतुर्वेदी, इलाहाबाद पश्चिम से विधायक पूजा पाल, बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य और अंबेडकरनगर के जलालपुर विधायक राकेश पांडेय ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।