जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के जवानों ने लश्कर के कमांडर अबु दुजाना को ढेर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना को आज सुबह पुलवामा के हकरीपोरा गांव में लश्कर के दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई जिसमें दुजाना और एक अन्य आतंकी आरिफ के मारे जाने की खबर है।
#BREAKING: पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु दुजाना ढेर @adgpi pic.twitter.com/srTtThf3SK
— APN NEWS (@apnnewsindia) August 1, 2017
बता दें कि सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दक्षिण कश्मीर में लश्कर की तरफ से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि छिपे हुए आतंकियों में लश्कर का कमांडर अबु दुजाना भी है या नहीं।
इससे पहले सोमवार को कश्मीर के बोनिता सेक्टर में सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी का शव मिला था। शनिवार रात तोरना पोस्ट पर नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं थी। इस इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकी का शव भी बरामद हुआ था और अधिकारियों की माने तो घटनास्थल से एक राइफल भी बरामद हुई थी।
गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के चीफ ऑपरेशंस कमांडर अबु दुजाना के सिर पर 15 लाख रुपयों का इनाम था और वह पिछले 5 साल से घाटी में एक्टिव था। दुजाना पीओके के गिलगित-बाल्तिस्तान का रहने वाला था। दुजाना, पूरे कश्मीर के लिए लश्कर का कमांडर था। 2013 में आतंकी अबु कासिम की मौत के बाद दुजाना को कमांडर बनाया था। वह पिछले साल हुए पंपोर हमले का भी मास्टरमाइंड था, जिसमें सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हुए थे। बुरहान वानी के अंतिम संस्कार के अलावा भी उसे घाटी में कई बार विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक रूप से देखा जा चुका है।