आखिरकार कुलभूषण जाधव की मुलाकात अपनी मां और पत्नी से हो ही गई। इस मुलाकात के लिए न जाने भारत को कितनी जद्दोजहद करनी पड़ी लेकिन आखिरकार देश कामयाब रहा और एक बेटा अपने मां से मिल सका। दोनों की मुलाकात लगभग 30 मिनट तय थी। इसके बाद आज ही परिवार भारत वापस लौट आएगा। बता दें कि जाधव की मां और पत्नी दुबई के रास्ते सोमवार सुबह इस्लामाबाद पहुंचे। वह भारत वापस लौटने से पहले इस्लामाबाद में करीब सात घंटे रूकेंगे। नयी दिल्ली-इस्लामाबाद के बीच सीधी उड़ानें बहुत कम ही है। दोनों शहरों के बीच जो एक स्टॉप वाली उड़ानें हैं, उसमें भी 10 घंटे का वक्त लगता है। खबर ये भी है कि इस यात्रा से पहले भारत ने पाकिस्तान के सामने तीन शर्तों रखी थी जिसे पाकिस्तान के स्वीकार किया था और उसके बाद ही भारत ने इस यात्रा को हरी झंडी दी।
पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय जासूस होने का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनायी है। हालांकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में चले मुकदमें में भारत ने बड़ी जीत पाते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगवा दी। लेकिन अभी भी जाधव पाकिस्तान की जेल में कैद है। भारत लगातार जाधव को भारत लाने की कोशिशों में लगा है। इस मुलाकात के लिए भी पाकिस्तान तैयार नहीं था लेकिन भारत से मिल रहे दबाव के कारण पाक को इसके लिए तैयार होना पड़ा। हालांकि इस बात को मानने को पाकिस्तान तैयार नहीं है और उसका कहना है कि जाधव की मां और पत्नी को मिलने की इजाजत मानवीय आधार पर दी है, क्योंकि आज मोहम्मद जिन्ना का जन्मदिन है।
गौरतलब है कि भारत पहले ही पाकिस्तान से सोवेरन गारंटी हासिल कर चुका था जिसके तहत भारत ने मुख्य तौर पर यह शर्त रखी थी कि जब कुलभूषण की मां और पत्नी पाकिस्तान में होंगी तो कोई उनसे किसी भी प्रकार का पूछताछ नहीं करेगा। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा की गारंटी भी पाकिस्तान पर होगी।