दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग की गणना के बाद सस्पेंस बढ़ गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अधिकतर रुझान आ चुके हैं। 108 सीटों के साथ बीजेपी अब थोड़ा पीछे चल रही है। अब बीजेपी द्वारा बहुमत के साथ अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। जबकि कांग्रेस 56 और JD(S)+ 39, अन्य 02 सीटों पर आगे हैं।
हम आपको बता दें 15 मई को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी गई थी। शुरुआत में जैसे जैसे नतीजे सामने आ रहे थे, उस वक्त कांग्रेस की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे महज 1 घंटे में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए 100 का आंकड़ा पार कर लिया और कांग्रेस जो कि वर्तमान में कांग्रेस की सत्ता पर काबिज है वह 10 बजे तक भी 70 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। गौरतलब है 10 बजे पहली सीट मूडबिदरी का रूझान सामने आया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी उमानाथ कोटियान ने जीत दर्ज की।
#KarnatakaElectionResults2018: पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में, मूदबिदरी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी उमानाथ कोटियन जीते #ResultsWithAPN #Congress #BJP #JDS
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) May 15, 2018
राज्य में मतगणना के लिए 282 केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि राज्य में किसी भी पार्टी को विधानसभा में बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती हैं और लगभग 10 बजकर 15 मिनट पर सामने आए रूझानों के मुताबिक बीजेपी 113, कांग्रेस 65 और जेडीएस 42 सीटों पर आगे चल रही थी।
#ResultsWithAPN: #KarnatakaElectionResults2018 #Congress #BJP #JDS pic.twitter.com/o3pemA2tmW
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) May 15, 2018
अब नए समीकरण जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बना रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि जेडीएस किसके साथ जाएगी। कांग्रेस ने अपनी ओर से पासा फेंकते हुए कुमारस्वामी के नाम को मुख्यमंत्री पद के लिए तय किया है। लेकिन जेडीएस अभी उहापोह में हैं। दोनों पार्टियां साथ मिल कर आज राज्यपाल से मिल शासन पर अपना दावा पेश करने वाली हैं। ऐसे में पूरे मामले की तस्वीर शाम तक साफ हो जानी चाहिए।
#KaranatakaElectionsResults2018: अगर बीजेपी चुनाव में 103 सीटें जीतती है तो उसे JDS की मदद से सरकार बनानी पड़ेगी लेकिन अगर JDS बीजेपी के पाले में चली जाती तो फिर उसका आगे कोई भविष्य नहीं है: प्रदीप राय, वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट pic.twitter.com/wo0WXOlvh7
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) May 15, 2018
LIVE अपडेट्स:
8:25: BJP- 25, CONG-30, JDS-08
9:00: BJP- 82, CONG-80, JDS-19
9:30: BJP- 100, CONG-68, JDS-35
10:00: BJP- 106, CONG-64, JDS-45
10: 15: BJP- 113, CONG-65, JDS-42
वहीं साढ़े 10 बजे सामने आए रूझानों के मुताबिक बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही थी।
#ResultsWithAPN: रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत #KarnatakaVerdict #KarnatakaElectionResults #KarnatakaPollResults pic.twitter.com/IZwsdsa6BA
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) May 15, 2018