Assam Rifles मेंं नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है। Assam Rifles Recruitment Department ने तकनीकी और ट्रेड्समैन (Technical & Tradesman) पदों के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है। असम राइफल्स रिक्ति आवेदन पत्र (Vacancy Application Form) 11 सितंबर 2021 से Online Mode के माध्यम से उपलब्ध होगा। जो उम्मीदवार तकनीकी और ट्रेड्समैन पोस्ट में रक्षा विभाग में काम करना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन www.assamrifles.gov.in या Sarkari Result Website में जाकर असम राइफल्स का आवेदन पत्र भरना होगा।
Assam Rifles Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी -11 सितंबर, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर,
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर,
भर्ती परीक्षा की तिथि – 1 दिसंबर, 2021
Assam Rifles Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं पास की है, वे कुछ रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग में स्नातक (Bachelor) की डिग्री और डिप्लोमा (Diploma) और ITI किया है, वे सभी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Assam Rifles Recruitment की चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के Selection के लिए एक ऑनलाइन लिखित (Written) परीक्षा, एक शारीरिक (Physical) परीक्षा और एक चिकित्सा (Medical) परीक्षा का कराई जाएगी। Notification के अनुसार, इन रिक्तियों के लिए शारीरिक और ऑनलाइन लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षा पास करने वालों उम्मीदवारों को भर्ती के आगे के चरणों के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा।
असम राइफल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार www.assamrifles.gov.in या Sarkari Result Website में जाकर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Total – 1230 Posts
अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) – 1 Post
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) – 64 Posts
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) – 41 Posts
असम (Assam) – 47 Posts
बिहार (Bihar) – 91 Posts
Chandigarh – 1 Post
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) – 33 Posts
दिल्ली (Delhi) – 8 Posts
दमन और दीव (Daman and Diu) – 2 Posts
गोवा (Goa) – 2 Posts
गुजरात (Gujarat) – 8 Posts
हरियाणा (Haryana) – 12 Posts
हिमाचल प्रदेश (HP) – 4 Posts
जम्मू-कश्मीर (J&K)- 21 Posts
झारखंड (Jharkhand) – 41
कर्नाटक (Karnataka) – 42 Posts
केरल (Kerala) – 34 Posts
लक्षद्वीप (Laskshadweep) – 2 Posts
मघ्यप्रदेश (MP) – 42 Posts
महाराष्ट्र (Maharashtra) – 61 Posts
मणिपुर (Manipur) – 74 Posts
मेघालय (Meghalaya) – 7 Posts
मिजोरम (Mizorum) – 75 Posts
नगालैंड (Nagaland) – 105 Posts
ओडिशा (Odisha) – 42 Posts
पुडुचेरी (Puducherry) – 3 Posts
पंजाब (Punjab) – 17 Posts
राजस्थान (Rajasthan) – 35 Posts
सिक्किम (Sikkim) – 2 Posts
तमिलनाडु (TN) – 54 Posts
तेलंगाना (Telangana) – 48 Posts
त्रिपुरा (Tripura) – 7 Posts
उत्तरप्रदेश (UP) – 98 Posts
उत्तराखंड (Uttarakhand) – 5 Posts
पश्चिम बंगाल (WB) – 50 Posts
यह भी पढ़े :
Assam Boat Accident Update: 70 यात्री लापता, 50 लोगों का हुआ सफल Rescue- NDRF
Assam Boat Accident Update: 70 यात्री लापता, 50 लोगों का हुआ सफल Rescue- NDRF