बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। अभी हाल ही में अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म ‘संजू’ बनाई गई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। अब खबरें आ रही है कि अभिनय की दुनिया से आकर राजनीति में छा जाने वाली जयललिता की जीवनी पर दो प्रोडक्शन कंपनियां फिल्म बनाने की प्रक्रिया में हैं और सिल्वर स्क्रीन पर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जय ललिता का किरदार बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन निभाती नजर आ सकती है।

पहली कंपनी वेबरी मीडिया जो बॉयोपिक बनाने जा रही है, उसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर ए.एल.व्यास करेंगे। वेबरी मीडिया के निदेशक ब्रिंदा प्रसाद अदुसुमिल्ली का कहना है। ये फिल्म अभिनय और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान को एक श्रद्धांजलि होगी। बताया जा रहा है कि जयललिता की जयंती पर अगले वर्ष 24 फरवरी को फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी करेंगे। चर्चा है कि विद्या बालन को लीड रोल में लिया जाएगा।

इसके अलावा चेन्नई की पेपरटेल पिक्चर्स ने भी जयललिता के जीवन पर ए प्रियदर्शिनी के निर्देशन में फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म के निर्देशक का कहना है ये मेरी ड्यूटी है कि मैं ऐसे नेता पर फिल्म बनाउं। इस प्रोजेक्ट की कास्ट और टेक्निकल टीम की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी। साथ ही फिल्म की शूटिंग 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एनटी रामाराव की जिंदगी पर बन रही फिल्म में काम कर रही है। आपको बताते चलें कि इसकी शूटिंग शुरु हो चुकी हैं।

साभार-ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here