आज़म खान और विवादों का रिश्ता काफी पुराना है। बदलते वक़्त में भी यह अनवरत जारी है। मंत्री रहते और उसके बाद भी सपा नेता और विधायक आज़म खान अपने विवादित और भड़काऊ बयानों से चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया है। अपने ताज़ा बयान में उन्होंने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। आज़म खान ने अपने इस बयान में कहा कि अगर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की जमीन की लीज रद्द हुई तो वह विश्वविद्यालय को डायनामाइट लगाकर उड़ा देंगे  

आज़म खान जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। उन्होंने यह बयान उन ख़बरों के बाद दिया है जिसमे विश्वविद्यालय के लिए आवंटित जमीन की लीज रद्द करने की बात कही गई थी। आज़म खान ने यह बयान तब दिया जब वह अपने कार्यालय तोपखाना मार्ग पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति में जमीन पर दूसरों को कब्ज़ा नहीं करने देंगे और अगर इसकी कोशिश भी की गई तो हम डायनामाइट लगाकर विश्वविद्यालय को उड़ा देंगे।

उन्होंने इस जमीन को लीज पर लेने की प्रक्रिया को क़ानूनी बताते हुआ कहा कि हमने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है। हमने सरकार द्वारा बनाई गई पालिसी और क़ानूनी प्रक्रिया का पालन कर जमीन लीज पर लिया है। सरकारी पालिसी के अनुसार हम वक्फ की जमीनों को अस्पताल और स्कूल के लिए ले सकते हैं इसके बावजूद अगर किसी ने इसपर कब्ज़ा ज़माने या लीज रद्द करने की बात की तो देश में एक इंच भी जमीन किसी के पास नहीं रहने दूंगा। लखनऊ से दिल्ली तक सभी को हिसाब देना होगा।

योगी सरकार पर हमलावर आज़म खान ने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद से उत्तरप्रदेश में अपराध चरम पर है मंत्री खुद जमीन पर कब्ज़ा किये बैठे हैं। पहले इसे खाली कराया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आन्दोलन करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले एक समारोह में आज़म खान ने कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र जायेंगे  इससे पहले भी वह विवादित और भड़काऊ बयान देते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here