किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

0
4
किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर
किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। छात्रू क्षेत्र के घने जंगलों में बीते कुछ दिनों से चल रहे तलाशी अभियान के दौरान अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद संगठन का एक प्रमुख कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था। यह अभियान 9 अप्रैल से लगातार जारी है, जिसमें अब तक अहम बढ़त हासिल हुई है। इलाके में तलाशी का कार्य अब भी जारी है, ताकि यदि कोई और आतंकी छिपा हो, तो उसे भी ढूंढ़ निकाला जा सके।

यह सघन अभियान सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और पैरा कमांडो की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर ऑपरेशन को तेज कर दिया था। रामनगर थाने के प्रभारी पूर्व सिंह भी अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा के स्तर को और पुख्ता करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। यह राजमार्ग जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों को आपस में जोड़ता है और आतंकी संगठन इसका दुरुपयोग करने की कोशिश करते रहे हैं।

सेना ने इस रूट पर दिन-रात गश्त बढ़ा दी है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जो रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह मोबाइल वाहन जांच चौकियां (एमवीसीपी) स्थापित की गई हैं, जो संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की अचानक जांच करती हैं। इन कदमों से आतंकियों के लिए हथियार या अन्य सामग्री की तस्करी करना काफी मुश्किल हो गया है।