Jairam Ramesh: नए संसद भवन का उद्घाटन हो या फिर उसकी कार्यवाही, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाए हुए है। लोकसभा में रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज शनिवार ( 23 सितंबर) को नए संसद भवन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

Jairam Ramesh: नए संसद को कहा जाए मोदी मल्टीप्लेक्स
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नया संसद भवन कितने प्रचार के साथ लॉन्च किया गया और यह पीएम के उद्देश्यों को अच्छी तरह से साकार करता है। जयराम ने कहा कि इसे मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि चार दिनों में ही मैंने देखा कि दोनों सदनों के अंदर बातचीत खत्म हो गई है। यदि वास्तुकला लोकतंत्र को मार सकती है, तो संविधान को दोबारा लिखे बिना ही प्रधानमंत्री पहले ही सफल हो चुके हैं।
Jairam Ramesh: नए संसद में दूरबीन की जरूरत
जयराम ने कहा कि नए संसद में एक सदन से दूसरे को देखने के लिए भी दूरबीन की आवश्यकता होती है, क्योंकि हॉल कॉम्पैक्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुराना संसद भवन न केवल दिखने में बेहतर था बल्कि यह बातचीत की सुविधा भी प्रदान करता था।
यह भी पढ़ें: