सोशल मीडिया पर ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के कथित हमले को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कई फेक चैनलों और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए भारत और ईरान के बीच तनाव दिखाने की कोशिश की जा रही है। इन झूठे दावों में कहा गया है कि अमेरिका ने ईरान पर हमले के लिए भारतीय एयरस्पेस का उपयोग किया।
इन अफवाहों को लेकर भारत में स्थित ईरानी दूतावास ने गंभीर आपत्ति जताई है। दूतावास ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे ये सभी दावे पूरी तरह से निराधार और फेक हैं।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी अपने बयान में ईरानी दूतावास ने कहा कि कुछ अज्ञात चैनल और अकाउंट्स जानबूझकर ईरान के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भारत-ईरान के मजबूत कूटनीतिक संबंधों को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, “कुछ फेक चैनल और सोशल मीडिया एकाउंट भारत और ईरान के रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये अकाउंट्स असल में ईरान से जुड़े नहीं हैं।”
इसके साथ ही, दूतावास ने उन फर्जी अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं जिनसे इन झूठी जानकारियों को फैलाया जा रहा है। दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें और सिर्फ अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।