भारतीय रेलवे के कार्यों से जनता हमेशा परेशान रहती है। कभी ट्रेन के लेट होने से तो कभी ट्रेन हादसों से, जनता कहीं न कहीं कभी न कभी भारतीय रेलवे को कोसती ही रहती है। भारतीय रेलवे की खबरें भी अगर छपती है तो हमेशा नकारात्मक खबरें ही देखने को मिलेगी। कभी खानों में छिपकली निकलने की खबर तो कभी टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की खबर। ऐसे में एक ऐसी खबर आई है जिससे आप भारतीय रेलवे पर गर्व करेंगे। जी हां, मानव रहित क्रॉसिंग्स पर होने वाली दुर्घटनाओं से परेशान रेलवे के पूर्व तटीय रेलवे ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। ओडिशा के संबलपुर मंडल में मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करने के लिए पांच घंटे से कम समय में छह मध्यम ऊंचाई के सब-वे (अंडरब्रिज) का निर्माण किया है।
अंडरब्रिज बन जाने से संबलपुर मंडल के सभी मानव रहित क्रॉसिंग अब खत्म हो जाएंगे। संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। संबलपुर के डिविजनल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता ने बताया कि इनका निर्माण कार्य पांच जुलाई को साढ़े चार घंटे में पूरा कर लिया गया। भारतीय रेल के इतिहास में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर कर इस उपलब्धि का जिक्र किया है।
Indian Railways built a subway in a record time of less than 5 hours under a railway crossing in Andhra Pradesh, setting a new benchmark of speed, skill and scale in its working.https://t.co/ANO1JCoImq pic.twitter.com/X8IdkYwJSi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 6, 2018
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, ‘संबलपुर मंडल में छह अंडरब्रिज का निर्माण अपने आप में पहला प्रयास है। यह न केवल पूर्व तटीय रेलवे में, बल्कि भारतीय रेलवे में पहली बार किया गया है। इस नए निर्माण के बाद आंध्र प्रदेश में कोट्टावलस और पेंडुरथी के बीच लेवल क्रॉसिंग नं. 484 पर चार-ट्रैक मानव निर्मित स्तर की क्रॉसिंग है, जिसे पार करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस निर्माण के बाद वहां से गुजरने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।