लोकसभा में आज सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने भारत की रक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सत्तापक्ष से पूछा कि चीन भारत पर हमला करने को तैयार है,क्या भारत तैयार है? उन्होंने डोकलाम मसले पर बोलते हुए कहा कि हमें चीन से सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा हमें चीन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चीन ही हमारा असली दुश्मन है। रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भूटान की रक्षा हमारा कर्तव्य है। भारत-भूटान के रिश्ते को लेकर चीन पाकिस्तान का सहारा ले रहा है और कश्मीर में अपनी भूमिका बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में सरकार बताए कि इन मसलों को सुलझाने के लिए वो क्या कर रही है।
मुलायम सिंह ने तिब्बत पर चीन की सेना का युद्धाभ्यास करने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम नें तिब्बत को चीन के हवाले करके बड़ी गलती की। पिछली सरकार की यह गलती अब वर्तमान समय में हमें भुगतना पड़ेगा क्योंकि उसी तिब्बत की सीमा पर चीन युद्धाभ्यास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत दलाईलामा का साथ देते हुए तिब्बत की आजादी का समर्थन करे।
बता दें कि चीन और भारत के बीच कई दिनों से चल रहा सिक्किम सीमा विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि डोकलाम को लेकर चीन भारत को अपनी सेना वापस बुलाने की चेतावनी दे रहा है। साथ ही वो भारत को युद्ध की धमकी देकर गंभीर परिणाम भुगतने को भी बोल रहा है। वहीं भारत भी अपने कूटनीति ढंग से चीन को घेरने का प्रयास कर रहा है।
ऐसे में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।
#LokSabha में मुलायम सिंह ने #China का उठाया मुद्दा,चीन हमले की फिराक में है,पूरा देश @DalaiLama के साथ है,#Tibet चीन को नहीं देना चाहिए था
— APN NEWS (@apnnewsindia) July 19, 2017