‘भारत-पाक सीजफायर पर बनी सहमति’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा

0
29
'भारत-पाक सीजफायर पर बनी सहमति', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा
'भारत-पाक सीजफायर पर बनी सहमति', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा

“ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई से बैकफुट पर आया पाकिस्तान अब शांति की बात करने को मजबूर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव और हालात के बिगड़ते माहौल के बीच पाकिस्तान ने दुनिया के बड़े देशों से मध्यस्थता की अपील की थी। इसी बीच एक बड़ी खबर अमेरिका से आई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान अब एक पूर्ण और तात्कालिक युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप के मुताबिक, यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से कई घंटे चली गहन बातचीत के बाद हुआ।

उन्होंने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की पहल पर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे संवाद के बाद अब दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। यह शांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से भी इस बयान की पुष्टि की गई है। हालांकि, सरकार की तरफ से अब तक कोई औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है, लेकिन उच्च स्तर पर बातचीत के जरिए इस समझौते पर मुहर लगाई गई।

5ac44e92 4c03 4af0 b8e4 03f24df5d1b5

पाकिस्तान ने चुपचाप मानी बात, पर माफी नहीं मांगी

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दोनों देश युद्धविराम के लिए सहमत हो चुके हैं और यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से भारत में किए गए हालिया आतंकी हमलों या उकसावे की कार्रवाइयों के लिए कोई माफी नहीं मांगी गई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने यह भी दावा किया कि,”पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास करता रहा है, और हम अपनी संप्रभुता से समझौता किए बिना आगे भी ऐसा करते रहेंगे।”

क्या आगे भी रहेगा शांति का माहौल?

अब सवाल यह है कि क्या यह सीजफायर लंबे समय तक टिक पाएगा? पाकिस्तान का अतीत देखा जाए तो ऐसे समझौते कितनी जल्दी टूट सकते हैं, यह भारत जानता है। लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय निगरानी और भारत के कड़े रुख को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि सीमा पर शांति बनी रहेगी — कम से कम फिलहाल के लिए।