मोदी सरकार ने सेना की ताकत को और अधिक बढ़ाने के लिए इजराइल से सौदा किया है। दुनिया में भारत सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश बन चुका है। केन्द्र ने इजराइल से शुक्रवार को 200 बराक मिसाइल के सौदे पर मंजूरी दी है। दोनों देश मिलकर मध्यम दूरी की सरफेस टू एयर मिसाइल बनाएंगे। यह अत्याधुनिक मिसाइल जमीन से आसमान में 70 किलोमीटर तक लक्ष्य को ध्वस्त करने में सक्षम है। इस बराक मिसाइल में अत्याधुनिक मल्टीमिशन रडार तथा कंट्रोल सिस्टम लगा होगा, जिससे यह सभी मौसमों में दिन या रात किसी भी वक्त अपने टारगेट को भेदने में सक्षम रहेगी।

पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की रक्षा मामलों की कमेटी ने हाल ही में इजरायल के साथ मिलकर बराक मिसाइल बनाने पर सहमति जताई है। सौदे के अनुसार बराक मिसाइलों को भारत में ही बनाया जाएगा, जिसमें भारत को 80 फीसदी तक सहयोग होगा। इसे तैयार करने के लिए डीआरडीओ को वर्ष 2023 तक का समय मिला है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और इजरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (आईएआई) एक साथ मिलकर मिसाइलें तैयार करेंगी। इसकी मारक क्षमता 50 से 70 किमी तक होगी।

यह मिसाइल एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों जैसे विभिन्न हवाई खतरों से रक्षा के लिए डिजाइन की गई है। इन मिसाइलों में अत्याधुनिक मल्टी मिशन रडार, द्विमार्गी डाटा लिंक और एक सुगम कमान तथा नियंत्रण प्रणाली है। यह मिसाइल भारत में इस्तेमाल हो रहे बराक सिस्टम पर ही आधारित है, हालांकि, इसमें आवश्यकतानुसार कुछ बदलाव किए जाएंगे।

इसके साथ ही भारत और इजराइल के बीच एडवांस्ड लॉन्ग रेंज के फॉल्कान एयरबॉन वार्निंग सिस्टम (AWACS) की खरीददारी पर बात करेंगे। साल 2016 में ही सीसीएस ने अवाक्स की खरीददारी पर मंजूरी दे दी थी। फिलहाल भारत ने इस सिस्टम को IL-76 विमान पर लगाया गया है।

एमआर-एसएएम मिसाइलें एलआरएसएएम की तरह ही हैं। जो अभी नौसेना में इस्तेमाल हो रही है। ये मिसाइलें सतह से 70 किलोमीटर तक हवा में मार सकती है। थल सेना के लिए 17,000 करोड़ की 40 फायरिंग इकाइयां और करीब 200 मिसाइलें तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही वर्ष 2017 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को 25 साल पूरे हो जाएंगे। इसी उपलक्ष्य में नरेंद्र मोदी को साल के आखिर में इजराइल की यात्रा पर जाना है। कुछ साल से इजराइल भारत को विभिन्न प्रकार की शस्त्र प्रणालियों, मिसाइलों और मानवरहित विमानों की भी आपूर्ति करता रहा है। बता दें कि भारत इजरायल का सबसे बड़ा आर्मी हार्डवेयर खरीदने वाला देश है। दोनों देशों के बीच हथियारों, मिसाइलों और ड्रोन्स को लेकर डील पहले ही हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here