रमजान के पवित्र महीने में भी सेना और निर्दोषों पर पाक के पालतू आतंकियों की नापाक हरकत जारी है।गुरुवार को घाटी के बांदीपुरा के पनार में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकी को ढेर कर दिया।लेकिन, इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।शहीद जवान मानवेंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के कबिल्ठा गांव का निवासी बताये गये हैं।शहीद मानवेंद्र का पार्थिव शरीर मौके से उनके पैतृक गांव कबिल्ठा रुद्रप्रयाग रवाना कर दिया गया।मानवेन्द्र रावत के शहादत की खबर गांव में पहुंचते ही वहां मातम छा गया।शहीद का परिवार गहरे सदमे में है।शहीद अपने पीछे एक बेटा, बेटी, मां और बाप को छोड़ गए हैं।शहीद का परिवार देहरादून में रहता है।
खबरों के मुताबिक 15 आतंकवादियों के एक समूह ने हाल ही में इलाके में घुसपैठ की थी।जवाब में सेना ने बांदीपुरा जिले के जंगलों में पिछले छह दिनों से काफी बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया था।खबर है कि, इसी दौरान पोनार जंगल के इलाके में सेना के जवानों को आतंकी गतिविधि दिखाई दी, इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।इसी मुठभेड़ के दौरान आज हुई फायरिंग में मानवेंद्र सिंह शहीद हो गये।14 आरआर के मानवेंद्र सिंह पहले गोलाबारी में घायल हुए थे।उन्हें तुरंत सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीते 29 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी हुई थी, जिसमें 2003 के संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बनी थी. लेकिन फिर भी पाकिस्तान नापाक हरकत कर रहा है और सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।ऐसे में पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा सबक देने की मांग उठ रही है।
एपीएन ब्यूरो