हनीमून मर्डर केस: राजा रघुवंशी के परिवार से शिलॉंग पुलिस की पूछताछ, सोनम के व्यवहार पर उठे सवाल

0
8
राजा रघुवंशी के परिवार से शिलॉंग पुलिस की पूछताछ
राजा रघुवंशी के परिवार से शिलॉंग पुलिस की पूछताछ

मेघालय की शिलॉंग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार रात इंदौर में उनके परिजनों से मुलाकात की। सहकार नगर स्थित उनके घर पहुंचकर पुलिस टीम ने राजा की मां और दोनों भाइयों से करीब एक घंटे तक बातचीत की। पूछताछ के केंद्र में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का व्यवहार, उसकी पारिवारिक स्थिति और हनीमून यात्रा से जुड़े घटनाक्रम रहे।

सोनम को लेकर पुलिस के तीखे सवाल

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने परिजनों से जानने की कोशिश की कि घटना से पहले सोनम का व्यवहार कैसा था, वह अपने ससुराल वालों के साथ कैसा रिश्ता रखती थी और शादी के बाद वह कितने दिन तक इंदौर में रही थी। इसके अलावा हनीमून यात्रा की योजना किसने बनाई और किस परिस्थिति में बनी, इन बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

राजा के भाई विपिन ने बताया पूछताछ का ब्योरा

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि शिलॉंग पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उनसे सोनम के स्वभाव और शादी के बाद की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या सोनम के किसी पुराने संबंध या गतिविधियों को लेकर परिवार को पहले से कोई जानकारी थी।

जहां छिपी थी सोनम, वहां भी पहुंची पुलिस

इस मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस ने इंदौर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक फ्लैट की तलाशी भी ली। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सोनम कुछ दिनों तक इसी स्थान पर छिपी रही थी, इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले चली गई थी, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई।

मेघालय में हुई थी राजा की हत्या

राजा रघुवंशी की 23 मई को हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजा की लाश दो जून को सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिली थी।

जांच की दिशा ले रही नया मोड़

परिवार की ओर से पहले ही आशंका जताई जा चुकी है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अब जब शिलॉंग पुलिस ने सीधे पीड़ित परिवार से संवाद शुरू किया है और संभावित ठिकानों की तलाशी ले रही है, तो यह केस एक नए मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस की गोपनीयता और जांच की गंभीरता से साफ है कि आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़ी कई नई परतें सामने आ सकती हैं।