भारत पर बड़े हमले की साजिश बेनकाब, फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा

0
0
भारत पर बड़े हमले की साजिश बेनकाब
भारत पर बड़े हमले की साजिश बेनकाब

देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक गंभीर आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। माना जा रहा है कि ये हथियार भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा थे।

डॉक्टर की निशानदेही से खुला बड़ा राज़

जांच एजेंसियों ने बताया कि यह बरामदगी मेडिकल कॉलेज मामले में पहले से गिरफ्तार एक डॉक्टर की निशानदेही पर की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने फरीदाबाद में छापेमारी कर डॉक्टर के घर से हथियार और विस्फोटक जब्त किए। इससे पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आदिल के लॉकर से AK-47 राइफल मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसी मामले से जुड़े दूसरे डॉक्टर से पूछताछ के बाद यह नई बरामदगी सामने आई।

क्या मिला डॉक्टर के घर से?

पुलिस ने मौके से एक राइफल, एक पिस्टल, तीन मैगजीन, जिंदा और खाली कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा चार बड़े सूटकेसों में रखा ज्वलनशील पाउडर भी मिला है, जो विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
बरामद सामग्री की सूची इस प्रकार है –

  • बड़ा सूटकेस: ज्वलनशील पाउडर (MM)
  • बड़ा सूटकेस: ज्वलनशील पाउडर – 15
  • बड़ा सूटकेस: ज्वलनशील पाउडर – 3850
  • बड़ा सूटकेस: ज्वलनशील पाउडर – 3755

तीन डॉक्टरों पर आतंकवाद से जुड़ाव का शक

  • जांच में सामने आया है कि तीन डॉक्टरों का संबंध आतंकवादी संगठनों से हो सकता है। इनमें डॉ. मुजम्मिल, डॉ. उमर मोहम्मद और डॉ. शाहीन शाहिद-टुकेन के नाम सामने आए हैं।
  • डॉ. मुजम्मिल करीब डेढ़ वर्ष तक अल-फलाह कॉलेज, गीता में वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहे।
  • डॉ. उमर मोहम्मद इस समय फरार हैं।
  • डॉ. शाहीन शाहिद-टुकेन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

दो गिरफ्तार, एक फरार

अब तक की जांच में कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा से दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक डॉक्टर की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों के अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है।

डॉक्टर आदिल से शुरू हुई जांच

यह पूरा मामला तब सामने आया जब श्रीनगर पुलिस ने 7 नवंबर को सहारनपुर से डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद 8 नवंबर को अनंतनाग स्थित घर से AK-47, दो पिस्टल, मैगजीन और विस्फोटक बरामद हुए थे। अब फरीदाबाद में उसके ठिकाने से भी हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है।

एक बड़ी वारदात टली

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह गिरोह देश में आतंकी हमले की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस की कार्रवाई से साजिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया। फिलहाल जांच एजेंसियां इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फंडिंग स्रोतों की भी पड़ताल कर रही हैं।