हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे सोमवार को आ गए। गुजरात में बीजेपी 99 सीटों के साथ सरकार बनाने को अग्रसर है। जबकि कांग्रेस के खाते में 77 सीटें मिली हैं। अन्य को 6 सीटें मिलीं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं। गुजरात में बीजेपी का वोट शेयर 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.5% रहा। वहीं हिमाचल में बीजेपी 44 सीटों के साथ सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या से काफी आगे है, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट कर रह गई । हालांकि बीजेपी के सीएम कैंडिडेट धूमल अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं। लेकिन इस राज्य में बीजेपी को आशानुरुप जीत मिली है। कुल मिला कर कहा जा सकता है गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में एक बार फिर मोदी का मैजिक मतों के रुप में बीजेपी की सरकार बनाने में सफल होता दीख रहा है।
नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों में भाजपा की जीत को विकास की जीत बताया। मोदी ने कहा, “गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई। मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया। मैं उनको ये यकीन दिलाना हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।”
इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है जीता विकास जीता गुजरात
जीता विकास, जीता गुजरात।
जय जय गरवी गुजरात!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2017
हिमाचल में भी भाजपा की जीत की बधाई को उन्होेने विकास की जीत बताया है।
हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2017
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस पार्टी जनता के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों की नई सरकार को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को हमें प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।”
# गुजरात_विधानसभा_चुनाव_परिणाम_2017 अपडेट
गुजरात चुनाव परिणाम में पीएम मोदी का मैजिक चल गया। बीजेपी ने बहुमत के आंकड़ें को पा लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से चुनाव जीत लिया है।
- गुजरात में भाजपा को बहुमत मिल गया है।
- गुजरात में NOTA के अधिकार का उपयोग पर कुल 5 लाख 24 हजार 709 वोटरों ने किया।
- कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 92 का जादुई आंकड़ा चाहिए था।
- चुनाव आयोग ने इस बार मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी प्रयोग किया है। मतगणना के दौरान हर हलके से एक वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम में डले वोटों से मिलान होगा।
- राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर क्रमश: 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान कराए गए थे।
- गुजरात में अंकलेश्वर, ओलपाड, सूरत पूर्व, सूरत पश्चिम, नवसारी विधानसभा सीट ऐसी हैं जिनपर जीतने वाली पार्टी अक्सर राज्य में सरकार बनाती आई है।
- गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था।
- पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया था
- गुजरात प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।
#हिमाचल_विधानसभा_चुनाव_परिणाम_2017 अपडेट
- हिमाचल में भाजपा को बहुमत मिल गया है।
- कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 35 का जादुई आंकड़ा चाहिए था।
- चुनाव आयोग ने इस बार मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी प्रयोग किया है। मतगणना के दौरान हर हलके से एक वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम में डले वोटों से मिलान होगा।
- हिमाचल प्रदेश चुनाव में जिस एक सीट पर सबकी नजर लगी हुई है, वो है अर्की। पिछले 10 सालों से अर्की विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन कांग्रेस छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उतारकर अपने पुराने गढ़ में वापसी करने की कोशिश में है। यहां से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
- 9 नवंबर को हुए मतदान में 50,25,941 मतदाताओं में से कुल 37,83,580 लोगों ने मतदान किया था। कुल 61 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।
- इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार दोनों बुजुर्ग चेहरों – कांग्रेस के वीरभद्र सिंह और बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति रही। वीरभद्र (80) और धूमल (73) दोनों ने जनता को रिझाने के लिए अपनी तरफ से कड़ी मेहनत की।
- बीजेपी के सीएम कैंडिडेट धूमल अपनी सीट पर जीत नहीं सके।
- इस चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना था।
- पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया था
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।
दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत की खबर आते ही देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न की शुरुआत कर दी।
#ElectionResults2017 : दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पीएम मोदी के पोस्टर पर लिखा ‘एक है टाइगर’#NarendraModi pic.twitter.com/AYvYeFfklv
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 18, 2017
वीडियो में देखिए किसकी हुई जीत और किसकी हुई हार
#APNPollsBreaking:ग्राफिक्स के माध्यम से देखिए कौन जीता कौन हारा pic.twitter.com/a8QRLcOCq2
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 18, 2017