पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन वोहरा के निरीक्षण के दौरैान की हैं। गवर्नर ने बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा, आधार शिविरों पंजतरणी और दोमेल का दौरा कर यात्रा प्रबंधों का जायजा लिया। पंजतरणी आधार शिविर में राज्यपाल ने पानी, बिजली, शौचालय और अन्य प्रबंधों के निरीक्षण करने के साथ ही सफाई का पर्याप्त प्रबंध करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखने को कहा।
राज्यपाल ने डिप्टी कमिश्नर गांदरबल के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के विशेष निर्देश दिए हैं। काम में लगे सभी लोगों के पहचान पत्र बनाने के साथ ही किसी भी अवैध को प्रवेश न देने की कड़ी भी हिदायत दी है।
आतंकी हमलों की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल एनएन वोहरा ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर एक बड़ी समीक्षा बैठक की। सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। इस दौरान राज्यपाल को श्रद्धालुओं के सुरक्षा प्रबंधों, चिकित्सा सुविधाओं और उपलब्ध करवाई जाने वाली अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारियां दी गईं। राज्यपाल ने यात्रा के कैंप निदेशकों को निर्देश दिए कि वो सेना और सुरक्षाबलों की मदद लेकर क्षेत्र में पहाड़ों की ढलान पर पत्थरों को गिरने से रोकने के लिए मदद लें। राज्यपाल ने कचरे के निस्तारण के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्यपाल एनएन वोहरा नीलग्रंथ हेलीपैड की जगह पर भी गए। नीलग्रंथ हेलीपैड का दौरा करते हुए राज्यपाल ने वेटिंग हॉल क्षेत्र और अन्य सुविधा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड बालटाल से पवित्र गुफा तक के ट्रैक की मरम्मत करवा रहा है। राज्यपाल ने दोमेल में कंट्रोल गेट में सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया।
एपीएन ब्यूरो