प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जिस रेलवे स्टेशन पर बचपन में चाय बेचा करते थे, सरकार अब उस स्टेशन को नया रूप देना चाह रही है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया, ‘मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकार किए गए हैं।’ मनोज सिन्हा इनलैंड कंटेनर डिपो के उद्घाटन करने के लिए साचना गांव आए हुए थे।

2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते थे कि बचपन में वह वडनगर रेलवे स्टेशन पर पिता के साथ चाय बेचा करते थे। यह पीएम मोदी की जन्म स्थली भी है। योजना की जानकारी देते हुए अहमदाबाद के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) दिनेश कुमार ने बताया कि मेहसाना जिले के इलाकों समेत वडनगर का विकास करने में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘वडनगर रेलवे स्टेशन का विकास वडनगर, मोधेरा और पाटन को विकसित करने के मुख्य कामों में से एक है। स्टेशन के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने अब तक 8 करोड़ रुपये दिये हैं।’ उन्होंने कहा कि रेलवे वडनगर-मेहसाना रूट की मीटर गेज लाइन को ब्रॉड गेज लाइन बनाने का काम शुरू हो चुका है।

इस बीच मनोज सिन्हा ने कहा कि मंत्रालय लाइन पर यात्री ट्रेनों के साथ सभी मालवाहक ट्रेनों का टाइम टेबल लागू करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मालवाहक ट्रेनें किसी टाइम टेबल पर नहीं चलतीं। हमने एक पायलट प्रॉजेक्ट की शुरुआत की है जिसके तहत तीन से चार ट्रेने टाइम टेबल के मुताबिक चल रही हैं। प्रॉजेक्ट के परिणाम का विश्लेषण करने के बाद हम सभी मालवाहक ट्रेनों के लिए यह सिस्टम लागू करने का विचार कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here