गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस की बड़ी सफलता, मुख्य साजिशकर्ता का एनकाउंटर

0
11
गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस की बड़ी सफलता
गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस की बड़ी सफलता

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार, 8 जुलाई 2025 की सुबह पुलिस ने इस केस में आरोपी राजा को मुठभेड़ में मार गिराया। राजा पर आरोप था कि उसने हत्यारे उमेश को हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार मुहैया कराया था।

जानकारी के मुताबिक, एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम आरोपी की तलाश में मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में पहुंची थी। इसी दौरान राजा ने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

बताया गया है कि जैसे ही पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची, वह घर से भाग निकला और ईंट-भट्ठा के पास पहुंचते ही गोलीबारी करने लगा। पुलिस ने पहले उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वह लगातार फायरिंग करता रहा तो जवाबी गोलीबारी में मारा गया। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, राजा अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री और निर्माण में लिप्त था। उसी के जरिये शूटर उमेश तक हथियार पहुंचा था, जिससे उसने गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम दिया।

हत्या की जांच में कई गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि 4 जुलाई की रात पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और अब तक दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।

इस मामले में मुख्य शूटर उमेश को सोमवार को पटना सिटी से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, इस साजिश का मास्टरमाइंड माने जा रहे अशोक को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस कई अन्य लोगों को भी हिरासत में ले चुकी है।

आज पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है। फिलहाल हत्या के पीछे की मुख्य वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है। बता दें कि गोपाल खेमका बिहार के प्रमुख कारोबारियों में गिने जाते थे।