लाल किला से चोरी हुआ 1 करोड़ का सोने-हीरे जड़ा कलश, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध

0
0
लाल किला से चोरी हुआ 1 करोड़ का सोने-हीरे जड़ा कलश
लाल किला से चोरी हुआ 1 करोड़ का सोने-हीरे जड़ा कलश

दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक आयोजन के दौरान एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत का कीमती कलश रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। यह कलश रोजाना पूजा के लिए कारोबारी सुधीर जैन लेकर आते थे।

घटना बीते मंगलवार की है, जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए थे। स्वागत और भीड़भाड़ के बीच अचानक मंच से यह सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी हो गया। पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में चल रहा है, जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा। पुलिस को शक है कि चोरी किसी ऐसे शख्स ने की है जिसे कलश की असल कीमत और महत्व के बारे में पूरी जानकारी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे आयोजन स्थल से सिर्फ यही कलश चोरी हुआ है।

बताया जा रहा है कि 760 ग्राम वजनी यह कलश पूरी तरह सोने का बना है और उस पर करीब 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े हुए हैं। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार, शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में सामने आया कि संदिग्ध व्यक्ति कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर अनुष्ठान स्थल के आसपास घूम रहा था और लोगों में घुल-मिल गया था। इस वजह से किसी ने उस पर शक नहीं किया। जैसे ही ओम बिड़ला कार्यक्रम स्थल से निकले, उसी दौरान उसने मौका पाकर कलश उठा लिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।