नोएडा स्थित जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन पर कंपनी की दो महिला सहकर्मियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके चलते उन्हें कंपनी से निलंबित कर दिया गया था। स्वरूप अपनी पत्नी कृति के साथ नोएडा के सेक्टर 137 के पैरामाउंट अपार्टमेंट में रहते थे और दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। जेनपैक्ट में वह लंबे समय से नौकरी कर रहा थे। हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ था। पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही स्वरूप राज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद कंपनी ने उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

स्वरूप ने सुसाइड नोट में लिखा कि मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। ऑफिस की ही लड़कियों ने झूठा फंसाया है। कंपनी प्रबंधन ने मेरा साथ नहीं दिया। निर्दोष साबित हुआ तो भी लोग शक की निगाह से देखेंगे। इससे समाज में पत्नी की इज्जत भी कम होगी। मैं इसे सहन नहीं कर पाऊंगा। इस तरह वो कैसे दोबारा कंपनी जाएंगे? मालूम हो कि स्वरूप राज यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर कंपनी ने उनको जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था।

Genpact Employee Suicide In Noida1

स्वरूप राज एर्नाकुलम केरल के रहने वाले थे। वो नोएडा में पैरामाउंट सोसायटी में अपनी पत्नी कृति के साथ रहते थे। स्वरूप की शादी दो साल पहले ही हुई थी। यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद कंपनी प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक कंपनी के किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं लेने की बात स्वरूप से कही थी। जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे।

उन्होंने सोमवार को घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी जब घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्वरूप का शव पंखे से लटका हुआ है। पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है। स्वरूप 2007 से जेनपैक्ट में काम कर रहे थे और कृति भी उनके साथ इसी दफ्तर में काम करती थी। करीब दो साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here