कांग्रेस ने तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी.सी. चाको ने बताया कि शीला दीक्षित के साथ राज्य के पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव को दिल्ली इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

दीक्षित हाल ही में इस्तीफा दे चुके अजय माकन का स्थान लेंगी। माकन ने एक ट्वीट में उन्हें बधाई देते हुये लिखा “शीला दीक्षित को फिर से प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। उनके मुख्यमंत्रित्व काल में मुझे संसदीय सचिव और कैबिनेट मंत्री के रूप मे काम करने मौका मिला। मुझे विश्वास है कि शीला जी के नेतृव में हम मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।”

माकन को वर्ष 2015 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

-साभार, ईएनसी टाईम्स