सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली मंत्रियों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम सबसे ऊपर आता है। कोई भी इंसान किसी भी देश का हो, अगर वो मुसीबत में है, या कोई बात सुषमा स्वराज तक पहुंचाना चाहता है तो वो उसका रिप्लाई तुरंत देती हैं। लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया परेशानी का सबक भी बन जाता है। हाल के दिनों में सुषमा स्वराज भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं। ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पोल शुरू किया है। इस पोल में उन्होंने पूछा है कि मैंने पिछले दिनों ट्विटर पर जो किया है, क्या आप ऐसे ट्वीट को जायज ठहराते हैं। उन्होंने पूछा, ”दोस्तों मैंने कुछ ट्वीट लाइक लिए हैं। ये पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है। क्या आप ऐसे ट्वीटस को सही मानते हैं? प्लीज रीट्वीट।”

सुषमा स्वराज के इस कदम से लाखों यूजर्स जुड़ गए हैं। वो सुषमा स्वराज के सवाल का जवाब भी दे रहे हैं। बता दें किविदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल की गईं और उन पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया गया। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने एक व्यक्ति द्वारा किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया। इसमें मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए मंत्री को सबक सिखाने को कहा गया है। उन्होंने उस व्यक्ति के कुछ अन्य ट्वीट को जस का तस साझा किया।   उसने स्वराज के पति से उन्हें पीटने की बात कही है।

इसमें उनसे कहा गया था- वह मंत्री (सुषमा स्वराज) को सिखाएं कि मुस्लिम तुष्टीकरण न करें। जिस व्यक्ति ने यह ट्वीट कर यह सलाह दी थी, उसके कई अन्य ट्वीट भी स्वराज कौशल ने रीट्वीट किए। इससे पहले भिन्न धर्मों के दंपती के पासपोर्ट जारी करने में नियमों की अनदेखी करने पर सुषमा स्वराज की सोशल मीडिया पर खिंचाई हुई थी। इसमें महिला तन्वी सेठ की शिकायत पर पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र का तबादला कर दिया गया था और अगले ही दिन तन्वी और उसके मुस्लिम पति का पासपोर्ट जारी कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here