केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह पर बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में जमीन पर कब्जा करने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना व्यवहार न्यायालय के आदेश के बाद गिरिराज सिंह पर दानापुर थाने में मामला दर्ज किया गया।

गिरिराज पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है। मंत्री गिरिराज सिंह समेत 32 लोगों पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

सभी आरोपियों के खिलाफ रामनारायण प्रसाद नामक शख्स ने पटना व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। रामनारायण दानापुर के आसोपुर गांव के रहनेवाले हैं।

इस बात का खुलासा होने पर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी और नरेंद्र मोदी पर एक बाद एक कई ट्वीट कर तंज किया।

उन्होंने नीतीश से पूछा हैकि नीतीश जी, आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3 एकड़ गरीबों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है। जिसमें एफआइआर दर्ज की गई है तो क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे? क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू? अब कहाँ पानी भर रही है आपकी नैतिकता? है कोई जवाब?

सीएम नीतीश कुमार के साथ ही तेजस्वी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आपकी सरकार इसी ईमानदारी की बात करती  है जहां गरीबों को घर देने की बजाय आपके कैबिनेट मंत्री गरीबों की जमीन पर ही कब्ज़ा कर रहे है? कृपया आप अपने स्तर से मामले को देखना, क्या पता ये मंत्री महोदय कहीं उन गरीबों को ही पाकिस्तान भेजने की बात ना करने लगे?

तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछा है कि देश के सबसे बड़े अफ़वाह मियां और ख़ुलासा मास्टर सुशील मोदी के मुंह में दही जम गया है। उनके आका नीतीश कुमार बंगले पर बंगले लिए जा रहे है। उनके परम सहयोगी केंद्रीय मंत्री गिरीराज गरीबों की जमीन कब्ज़ा रहे है। सुशील मोदी इन मुद्दों पर बिल में घुस गए है। कहां छुप रहे हो ख़ुलासा मियां?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here