झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड पार्टी (झापा) के नेता एनोस एक्का पर प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने प्रदेश के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पश्चिम बंगाल में स्थित 64 संपत्तियां सील कर दी है।  शनिवार को पूरे दिन चली इस कार्रवाई की चर्चा हर ओर होती रही। केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को यह कार्रवाई की। इसमें पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित एक आलीशान रिसोर्ट और चाय बागान समेत अन्य संपत्तियां शामिल हैं। ये संपत्तियां एनोस एक्का की पत्नी मेनोन एक्का और नीरज उरांव के नाम पर खरीदी गयी है।  मेनोन एक्का मेसर्स मोटोरिस्ट इन प्रा. लि. की डायरेक्टर भी है। बता दें कि पिछले महीने ईडी ने रांची में एयरपोर्ट के पास स्थित एनोस की पांच करोड़ की संपत्ति सील की थी। लालपुर में हरिओम टावर के पांचवें तल्ले पर स्थित फ्लैट को भी सील किया गया था।

एनोस कोलेबिरा से विधायक थे। वह मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। इसी दौरान आय से अधिक संपत्ति का उन पर आरोप लगा। इस समय एनोस एक्का जेल में बंद हैं। उन्हें सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लसिया निवासी पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है। इस जुर्म के लिए उन पर 65 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

खबरों के मुताबिक, ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए एनोस ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने संपत्ति अटैच करने पर रोक लगा दी। पिछले दिनों हाइकोर्ट ने स्टे हटा लिया था। इसके बाद ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here