राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो नाक रगड़कर माफी मांगते दिखाई दे रहे है।
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की चुनावी सभा में शामिल होने जा रहे पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत की गाड़ी से झोसावा के पास कुछ ग्रामीणों के ऊपर कीचड़ उछल गया।
जिससे आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने 4 किमी दूर झोसावा तक पीछा कर गाड़ी को रुकवाया। फिर झोसावा बस स्टेंड के पास नेता जी से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। भगवती लाल रोत खुद ही गाड़ी चला रहे थे।
घटना के बाद भगवती लाल रोत माफी भी मांगते रहे, लेकिन लोगों ने एक भी नहीं सुनी। आखिरकार उन्हें घुटनों के बल जमीन पर बैठना पड़ा और फिर अपनी नाक जमीन पर रगड़नी पड़ी, तब जाकर लोग माने और उनकी गाड़ी को आगे जाने दिया।
जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही कांग्रेस नेताओं ने कहा-सियासी षड्यंत्र और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने मामले को तूल दिया, जबकि रोत बार-बार माफी मांग रहे थे।