जय बद्रीनाथ की जयकारे के साथ भक्तों की टोली भगवान के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। रास्ते में आए तमाम झंझावातों और मौसम की मनमर्जी के बावजूद लाखों भक्त भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे तो नए रिकॉर्ड भी बन गए हैं। बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 46 दिन में ही 6 लाख 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले वर्ष 2017 में 6 महीनो में 8 लाख 85 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये थे।
वही इस वर्ष 29 अप्रैल से 13 जून तक बद्रीनाथ धाम में 6 लाख 50 हजार श्रद्धालु पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। जबकि इस वर्ष यात्रा काल में ज्यादातर समय मौसम विभाग का अलर्ट हावी रहा। लेकिन श्रद्धा और विश्वास यात्रियों का हौसला नहीं डिगा सका।मौसम की परवाह किये बिना भक्त भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
बद्रीनाथ यात्रा पर उमड़ते जन सैलाब को देखते हुए मंदिर समिति से श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है। जिसमें अगले साल से बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा जून की बजाय जुलाई-अगस्त में करवाने की मांग की गई है। वहीं रिकॉर्ड भीड़ की वजह से बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को होटल और पार्किंग की जगह मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।