Lionel Messi आज दिल्ली में, अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ेगा जनसैलाब, ट्रैफिक एडवाइजरी जानना जरूरी

0
0
Lionel Messi आज दिल्ली में
Lionel Messi आज दिल्ली में

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं, जिसे ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ नाम दिया गया है। कोलकाता और हैदराबाद में कार्यक्रमों के बाद अब मेसी आज अपने दौरे के अंतिम चरण में दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस मौके पर राजधानी में बड़ी संख्या में फैंस के जुटने की उम्मीद है, जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का फैंस से मिलने का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा दोपहर के समय उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम को देखते हुए दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा और कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे।

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक असर

  • जेएलएन मार्ग: राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक
  • आसफ अली रोड: तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
  • बहादुरशाह ज़फर मार्ग: दिल्ली गेट से आईटीओ/रामचरण अग्रवाल चौक तक

इसके अलावा भारी वाहनों की आवाजाही दरीयागंज से बहादुरशाह ज़फर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। ऐप आधारित टैक्सियों के लिए एमए मेडिकल कॉलेज (गेट-2) और राजघाट चौक को पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट तय किया गया है।

स्टेडियम में प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश अलग-अलग गेट से किया जाएगा।

  • गेट 1 से 8: बहादुरशाह ज़फर मार्ग
  • गेट 10 से 15: जेएलएन मार्ग
  • गेट 16 से 18: बहादुरशाह ज़फर मार्ग

पार्किंग की सुविधा माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर निशुल्क उपलब्ध रहेगी। स्टेडियम के आसपास केवल अधिकृत और लेबल लगे वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति होगी। नियमों के उल्लंघन पर वाहन टो किए जाएंगे।

फैंस के लिए अहम निर्देश

दो साल या उससे अधिक उम्र के सभी दर्शकों के लिए वैध टिकट जरूरी होगा। QR कोड या टिकट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ पाए जाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। स्टेडियम में बैग, शराब, ड्रोन, कैमरा, लैपटॉप, छाता और बैनर जैसी वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि शिशुओं के लिए बेबी फूड और दूध ले जाने की अनुमति दी गई है।

फैंस को सलाह दी गई है कि वे डिजिटल टिकट और फोटो पहचान पत्र साथ रखें, समय से पहले स्टेडियम पहुंचें और आयोजन से जुड़े स्टाफ के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।