दिल्ली: BMW कार की महिला ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत

0
0
दिल्ली: BMW कार की महिला ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत
दिल्ली: BMW कार की महिला ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत

राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए एक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात नवजोत सिंह की मौत हो गई। इस घटना के बाद जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एफआईआर के अनुसार, हादसे के बाद घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को कार में बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था। उस दौरान नवजोत सिंह की पत्नी बार-बार आग्रह करती रहीं कि उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि तुरंत इलाज मिल सके।

करीबी अस्पताल की जगह दूर क्यों ले गई महिला?

लेकिन आरोप है कि बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला ने उनकी बात नहीं मानी। रिपोर्ट में दर्ज है कि नवजोत सिंह बेहोशी की हालत में थे, फिर भी गाड़ी उन्हें पास के किसी बड़े अस्पताल की बजाय जीटीबी नगर के एक छोटे से अस्पताल ले जाया गया। वहां नवजोत सिंह की पत्नी को काफी देर तक बाहर स्ट्रेचर पर लिटाए रखा गया।

आरोपी महिला हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने उस वैन ड्राइवर गुलफाम का बयान भी दर्ज किया है, जिसकी गाड़ी से नवजोत और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया था। दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट टीम ने बीएमडब्ल्यू चला रही महिला गगनप्रीत कौर से सीधे पूछताछ की। पूछताछ के बाद गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल डीसीपी साउथ वेस्ट अमित गोयल मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के बाद गगनप्रीत कौर ने नजदीकी अस्पताल की बजाय उत्तर दिल्ली का अस्पताल क्यों चुना।