दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार नीचे जा रहा है और हवा में ठंडक महसूस की जा सकती है। बदलते मौसम के साथ राजधानी के कई इलाकों में हल्का कोहरा दिखने लगा है, जो आने वाली ठिठुरन भरी सर्दी का संकेत है। मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच सुबह-शाम घनी धुंध बने रहने की संभावना जताई है। अनुमान है कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही दिल्लीवासी अपने स्वेटर और जैकेट निकाल लेंगे, हालांकि कुछ इलाकों में लोग अब से ही गर्म कपड़े पहनने लगे हैं।
दिल्ली का मौसम आज कैसा रहेगा
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 4.6 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। शाम 5.30 बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया।
जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंच रहा है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब दर्ज की गई। सरकार की ओर से धूल और धुएं को कम करने के प्रयास जारी हैं — सड़कों पर पानी का छिड़काव, निर्माण कार्यों पर निगरानी और ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। नागरिकों से रेड लाइट पर इंजन बंद रखने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करने की अपील की गई है। इस साल सरकार ने कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) का दावा किया था, लेकिन योजना उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो सकी, जिससे प्रदूषण में राहत नहीं मिल पाई।
अक्षरधाम और आनंद विहार में AQI 400 पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार और अक्षरधाम क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं इंडिया गेट क्षेत्र में AQI 319 दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर AQI स्तर
- आनंद विहार – 409
- अशोक विहार – 385
- आया नगर – 322
- बवाना – 382
- बुराड़ी क्रॉसिंग – 366
- CRRI मथुरा रोड – 332
- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज – 350
- DTU – 259
- द्वारका – 367
- IGI एयरपोर्ट – 316
- दिलशाद गार्डन – 363
- ITO – 365
- जहांगीरपुरी – 385
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम – 356
- लोधी रोड – 325
- मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम – 325
सीपीसीबी के समीर ऐप के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मामूली सुधार के बावजूद दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। राजधानी के 38 मॉनिटरिंग सेंटरों में से 19 में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें वजीरपुर (347), विवेक विहार (339), रोहिणी (337) और आनंद विहार (331) सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में शामिल हैं।









