चुनावी संग्राम: केजरीवाल का दावा, बीजेपी के निशाने पर झुग्गीवासी

0
12
चुनावी संग्राम: केजरीवाल का दावा, बीजेपी के निशाने पर झुग्गीवासी
चुनावी संग्राम: केजरीवाल का दावा, बीजेपी के निशाने पर झुग्गीवासी

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झुग्गीवालों को लेकर दिए बयान पर कड़ा पलटवार किया है। रविवार को झुग्गीवासियों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी झुग्गीवासियों की नहीं, बल्कि उनकी जमीन की परवाह करती है।

झुग्गीवासियों को लेकर अमित शाह का बयान

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी “जहां झुग्गी, वहां मकान” के वादे पर काम करेगी। इसके जवाब में केजरीवाल ने बीजेपी पर झूठ बोलने और झुग्गीवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

‘बीजेपी को झुग्गी नहीं, जमीन से प्यार’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी को झुग्गीवासियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार है। चुनाव के समय उन्हें झुग्गीवासियों के वोट चाहिए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उनकी जमीन बिल्डरों को दे दी जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी झुग्गीवासियों के लिए काम करने का दिखावा कर रही है, जबकि उनका असली उद्देश्य बिल्डरों और बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाना है।

11 साल में सिर्फ 4700 मकान बनाने का आरोप

केजरीवाल ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 11 साल में झुग्गीवासियों के लिए केवल 4700 मकान बनाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इस रफ्तार से 4 लाख झुग्गीवासियों को मकान देने में 1000 साल लग जाएंगे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले पांच साल में बीजेपी दिल्ली की हर झुग्गी को तोड़ देगी और लाखों लोग सड़कों पर आ जाएंगे।

‘जहां झुग्गी, वहां मकान’: किसके लिए मकान?

आप प्रमुख ने सवाल उठाया कि बीजेपी का “जहां झुग्गी, वहां मकान” का नारा असल में किसके लिए है। उन्होंने कहा, “क्या ये मकान झुग्गीवासियों के लिए होंगे या उनके दोस्तों और बिल्डरों के लिए? पूरी दुनिया जानती है कि बीजेपी किनके लिए काम करती है। इनके दोस्त कौन हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।”

‘सेवा के लिए राजनीति में हूं’: केजरीवाल

केजरीवाल ने अमित शाह पर व्यक्तिगत हमलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “शनिवार को अमित शाह ने मुझे गाली दी। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं।”

चुनावी वादों पर सवाल

केजरीवाल ने बीजेपी के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि झुग्गीवासियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने झुग्गीवासियों से अपील की कि वे चुनाव में सही फैसला लें और अपने अधिकारों की रक्षा करें।

झुग्गीवासियों के अधिकारों और उनके पुनर्वास का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में एक बड़ा चुनावी विषय बनता जा रहा है। जहां बीजेपी ने “जहां झुग्गी, वहां मकान” का नारा दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी इसे महज एक चुनावी जुमला बता रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि झुग्गीवासी किसे अपना समर्थन देते हैं और चुनाव के नतीजे क्या संकेत देते हैं।