COVID Update In Delhi Schools: दिल्ली के स्कूल धीरे-धीरे कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में स्कूली छात्रों में कोरोना के लक्षण काफी तेजी से मिल रहे हैं। इस बात से सभी अभिभावक भी परेशान हैं। लगभग 2 साल के लंबे समय के बाद स्थिति में राहत देख कर स्कूलों को नियमित रूप से शुरू किया गया था। लेकिन यदि हालात इस तरह से खराब हुए तो शायद स्कूलों को एक बार फिर ऑनलाइन किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में पाए गए कोविड मरीजों में 27% प्रतिशत मरीज स्कूली छात्र हैं। दिल्ली सरकार ने अभिभावकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है जिसमें कोविड से संबंधित जानकारी दी गई है।

COVID Update In Delhi Schools: विशिष्ट विंग को बंद करने के मिले निर्देश
COVID Update In Delhi Schools: हाल ही में 4 दिन की छुट्टी के बीच जानकारी मिली है कुछ छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आ गया। इस बात की जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मिलने के बाद उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट विंग या कक्षा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए और जरूरत लगने पर पूरे स्कूल को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए।

COVID Update In Delhi Schools: जल्द होगी मामले को लेकर बैठक
COVID Update In Delhi Schools: सरकार ने बढ़ रही परेशानी और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए 20 अप्रैल को कोविड मामले को लेकर बैठक करने का फैसला लिया है। इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूलों को अस्थायी रूप से एक बार फिर ऑनलाइन मोड में शुरू किया जाए या फिर स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों के लिए नई एडवाइजरी जारी की जाए। बैठक Delhi Disaster Management Authority (DDMA) के साथ की जाएगी।

COVID Update In Delhi Schools: जारी की गई नई एडवाइजरी
COVID Update In Delhi Schools: स्कूल में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से अभिभावकों और स्कूलों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सभी अभिभावकों से इस बात का अनुरोध किया गया है कि बच्चे में किसी भी तरह के कोविड लक्षण दिखने के बाद उन्हें स्कूल न भेजें। साथ ही, स्कूलों को आदेश दिया गया है कि सभी अपने स्कूलों में मिलने वाले कोविड मामलों की ताजा अपडेट्स सरकार को देते रहें। जारी की गई एडवाइजरी में मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी गाइडलाइन दी गई है।

COVID Update In Delhi Schools: कहा, “अभिभावक न हो परेशान”
COVID Update In Delhi Schools: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि जिस कक्ष या विंग के छात्र पॉजिटिव पाएं जा रहे हैं उसको अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। साथ ही, मनीष सिसोदिया द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि जरूरत लगने पर उस पूरे स्कूल को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ने अभिभावकों से कहा कि कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है लेकिन हालात संभाले जा सकते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हमें बस जागरूक रहने की जरूरत है, जागरूकता से ही इसका सामना किया जा सकता है।
संबंधित खबरें:
Covid-19 Booster Dose: 18+ आबादी को बूस्टर डोज लेने के लिए क्या करना होगा, जानें सबकुछ?