पिछले 24 घंटों के दौरा देश में कोरोना के 1,67,059 मामले सामने आए हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर ये है कि 3,92,30,198 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीज ठीक होने के मामलों में सुधार हुआ है। पॉजिटिविटी रेट 11. 69 प्रतिशत हो गई । बीते 24 घंटे में कोरोना से Death Rate 1.20 प्रतिशत पहुंची है। इस दौरान 1192 लोगों की मौत हुई।

बीते 24 घंटे में 14 लाख से अधिक की जांच
Corona update: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में करीब 14,28,672 लोगों की कोरोना Corona आरटीपीसीर RTPCR जांच हुई। सोमवार तक कुल 73,06,97,193 सैंपल टेस्ट की जांच पूरी की गई।
देश में कोरोना मामलों की स्थिति
Corona update: छत्तीसगढ़ में 2693 कोरोना संक्रमित: छत्तीसगढ़ में सोमवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2693 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,25,863 पहुंच गई। करीब 225 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है वहीं 4646 लोगों ने घर में क्वारंटाइन Quarantine पूरा किया। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई ।

हिमाचल प्रदेश में 1471 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1471 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2,71,549 हो गए हैं। पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3983 पहुंच गई है। हिमाचल में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9281 है, जबकि 2,58,268 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
संबंधित खबरें:
- Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 2,09,918 नए केस, 959 लोगों की हुई मौत
- Corona Update: राजधानी में Corona के वैरिएंट Omicron के मामलों में आई कमी