पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय गोवा के दौरे पर हैं। सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अच्छे दिन का वादा कर आई थी लेकिन इस समय देश को खत्म करने का काम कर रही है।
बीजेपी मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं: ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने गोवा में कहा, ‘महंगाई ज्यादा है। रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। जीएसटी से कारोबार प्रभावित है, निर्यात घटा लेकिन बीजेपी इन मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा ‘अच्छे दिन’ लाएंगे लेकिन वे इस देश को खत्म कर रहे हैं।’
‘क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एक साथ आना चाहिए’
विजय सरदेसाई से मुलाकात पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने इस मामले पर चर्चा की कि आइए मिलकर चलकर भाजपा के खिलाफ लड़ें। इसलिए फैसला करना उनका फैसला है। हम वोटों के बंटवारे से बचना चाहते हैं। इसलिए क्षेत्रीय दलों को चाहिए कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ चलें।’
विजय सरदेसाई ने ममता बनर्जी से की मुलाकात
इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा, ‘ममता बनर्जी क्षेत्रीय गौरव की प्रतीक हैं, हम भी एक क्षेत्रीय दल हैं। हम उनके हालिया बयान का स्वागत करते हैं कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए। मैं आज उनसे मिला और हम अपनी पार्टी में इस पर चर्चा करेंगे।’