जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, कई जगह भूस्खलन से जनजीवन ठप, हाईवे पर लंबा जाम

0
5
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भलेसा क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने हालात बिगाड़ दिए। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ और पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

लगातार बारिश से बढ़ा खतरा

रामबन इलाके में भी मंगलवार को भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं, जिसके कारण हाईवे बंद पड़ा है। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और कहा है कि मौसम सामान्य होने तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें।

कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे बंद

भारी बारिश के कारण रियासी जिले के सीला गांव के पास भी भूस्खलन हुआ है। मलबा और चट्टानें गिरने से कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने हालात को देखते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया है।

SDRF की तैनाती और सतर्कता अलर्ट

डीएसपी रियासी विशाल जम्वाल ने जानकारी दी कि बारिश से बलवा रोड भी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, चिनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरे की आशंका बनी हुई है। एहतियात के तौर पर SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं और नदी किनारे रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहने व घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।