कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि फैसल ने जो कुछ भी कहा है उससे सरकार कठघरे में खड़ी होती है। जम्मू-कश्मीर से पहले टॉपर आईएएस फैसल ने बुधवार को इस्तीफा देते हुए कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं को इसका कारण बताया था।
गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फैसल के इस्तीफे को लेकर कई ट्वीट किये। उन्होंने फैसल के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा,“ दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी।” उन्होंने लिखा फैसल ने जो कुछ भी कहा है वह नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराता है।
कांग्रेस नेता ने लिखा, “अफसोस, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी (अब इस्तीफा दे चुके) शाह फैसल को सलाम करता हूं, उनके बयान का हर शब्द सही है और भाजपा सरकार पर कलंक है, दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी।”
अफ़सोस, लेकिन मैं श्री @shahfaesal IAS (अब इस्तीफ़ा दे चुके) को सलाम करता हूं। उनके बयान का हर शब्द सही है और भाजपा सरकार पर कलंक है। दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 10, 2019
पूर्व मंत्री ने लिखा, “ ज्यादा समय पहले की बात नहीं है जब प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी रिबेरो ने इसी तरह की बात कही थी लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के मुंह से आश्वासन का एक शब्द भी नहीं निकला। हमारे साथी नागरिकों के इस तरह के बयानों से हमें अपना सिर शर्म और पछतावे में झुका लेना चाहिए।”
ज्यादा समय पहले की बात नहीं है जब प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी श्री रिबेरो ने इसी तरह की बात कही थी, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के मुंह से आश्वासन का एक शब्द भी नहीं निकला। हमारे साथी नागरिकों के इस तरह के बयानों से हमें अपना सिर शर्म और पछतावे में झुका लेना चाहिए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 10, 2019
थरूर थरूर ने शाह फैसल के इस्तीफे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। शशि थरूर ने कहा कि शाह फैसल के इस फैसले से वह बेहद निराश हैं। शशि थरूर ने कहा कि शाह फैसल को 2019 के लोकसभा चुनाव तक इंतजार करना चाहिए था।
I am deeply disappointed by this decision made by an IAS topper of whom all India was proud. I understand your frustration with the present Government, which many of us feel. But you could have waited for the 2019 elections to produce a more humane, proactive Govt. All the best. https://t.co/oXGSsv9GIy
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 9, 2019
-साभार, ईएनसी टाईम्स