जम्मू कश्मीर हो या नक्सलियों का सबसे बड़ा इलाका छत्तीसगढ़ हो सभी जगहों पर ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ऑपरेशन क्लीन के समय कुछ नक्सलियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं।  वहीं 27 जवान घयाल हैं। जवाबी कार्यवाही में 15 नक्सिलयों को जवानों ने ढेर कर दिया है। पर 22 जवान गायब हैं। इनकी तलाश जारी है। कोबरा (coBRA) कमांडो के एक जवान का शव बरामद किया गया है जिसे एयरलिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया है। शहीद जवानों में 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं।

भारी क्षती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर दिख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि, जवानों के बलिदान को भुलाय नहीं जा सकता है। उन्होंन ट्वीट कर लिखा, “मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद जवानों के लिए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि, “छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायल जल्द से जल्द हो इसकी कामना करता हूं। ”

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह  छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीजी सीआरपीएफ हालात का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वहीं नक्सलियों संग मुठभेड़ की घटना के बाद सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे।

बता दे कि, शुरूआत में मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ पांच जवान ही शहीद हुए थे। पर समय के साथ जवानों के शव जंगलों से बरामद किया जा रहा है। अभी तक 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टी हुई है। कहा जा रहा है कि, नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर और LMG से हमला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here