Chess Tournament: भारत के 16 साल के बच्चे ने वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी को शतरंज में दी मात, 8वें राउंड में “मैग्नस कार्लसन” को हराया

0
428
Chess Tournament
Chess Tournament

Chess Tournament: ऑनलाइन खेले गए रैपिड शतरंज(Chess) टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स (Airthings Masters) के 8वें दौर में भारत के 16 साल के बच्चे ने वर्ल्ड नंबर-1 चेस मास्टर को हराकर सबको चौंका दिया है। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा(R Praggnanandhaa) ने एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में पूरी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन(Magnus Carlsen) को शतरंज में हराया है। बता दें कि सोमवार सुबह खेली गई शतरंज की बाजी में 39वीं चाल में प्रगाननंदा ने कार्लसन को हराया। गेम में प्रागननंदा ने काले मोहरों से खेलना शुरू किया था।

Chess Tournament
Chess Tournament

बता दें कि कार्लसन कई सालों से शतरंज में जीत दर्ज करते आ रहे हैं लेकिन इस बार भारत के 16 साल के प्रगाननंदा ने वर्ल्ड नंबर-1 चेस मास्टर के विजय अभियान पर भी रोक लगा दी है। प्रगाननंदा अब आठवें दौर के बाद 12वें स्थान पर हैं। उन्होंने इससे पहले ‘केवल लेव आरोनियन’ के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

Chess Tournament
Chess Tournament

कौन हैं आर प्रगाननंदा?

बता दें कि आर प्रागननंदा का पूरा नाम रमेशबाबू प्रगननंदा है। वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्होंने सात साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीत दर्ज की थी। फिर नौ साल की उम्र में अंडर-10 टाइटल अपने नाम किया था। बता दें कि प्रागननंदा 2018 में जब 12 साल के थे, तब भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद(Viswanathan Anand) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। तब उन्होंने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था। इससे पहले प्रागननंदा 2016 में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बनने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। 2013 में उन्होंने अंडर-8 वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप जीती थी। बता दें कि इस साल मैगनस कार्लसन(Magnus Carlsen) को हराने वाले वह तीसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं।

Chess Tournament
Chess Tournament

ऑनलाइन खेले जा रहा रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स

एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें खिलाड़ी के जीतने पर 3 अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है। प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।

संबंधित खबरें:



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here