लालू और उनका परिवार का घोटालों के साथ मानों चोली दामन का रिश्ता है। घोटाला होता नहीं कि लालू यादव और उनके परिवार को जांच एजेन्सियां ढूंढने लगती है। सीबीआई  ने अब रेलवे होटल के टेंडर घोटाला मामले में लालू और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। सीबीआई  ने समन भेजकर लालू और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

बता दें कि लालू व उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से यह पूछताछ दिल्ली स्थित सीबीआई  मुख्यालय में होगी। सीबीआई ने लालू प्रसाद को 11 सितंबर को तथा तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे हाजिर होने का नोटिस जारी किया है।

दरअसल यह मामला लालू के कार्यकाल का है। जानकारी के मुताबिक लालू के कार्यकाल में रेलवे के ठेके में अनियमितता का मामला सामने आया था। मामला टेंडर से लेकर होटलों के आवंटन तक से जुड़ा है। उसी साल 2006 में रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर में कथित अनियमितता पाए जाने के संबंध में सीबीआई  ने एफआइआर दर्ज की थी। ये टेंडर निजी कंपनी सुजाता होटल्स को दिए गए थे।

लालू के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया। सीबीआई ने इस मामले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की।

गौरतलब है कि सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनसे संबंधित आधा दर्जन लोगों के पटना से लेकर दिल्ली स्थित कुल 12 ठिकानों पर विगत 7 जुलाई को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी।

इस छापेमारी में सीबीआई को कुछ ऐसे कागजात मिले थे जिससे मालूम पड़ता है कि प्रसिद्ध होटल व्यवसायी विनय कोचर और विजय कोचर को रांची व पुरी में रेलवे के दो बड़े होटल लीज पर दिए जाने के एवज में कोचर बंधुओं से बड़े पैमाने पर बेनामी अर्जित ली गई है। इस संपत्ति में पटना के बेली रोड पर तेजस्वी यादव के निर्माणाधीन मॉल की जमीन भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here