2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाने जा रही है। हर बूथ पर सोशल मीडिया के सैनिकों की टीम पार्टी तैयारी करेगी और एक बूथ पर कम से कम पांच सोशल मीडिया कर्मी पार्टी के पास होंगे। इनको तैयार करने के लिए फरवरी में बड़ा अभियान चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारी भी जुटेंगे।

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया सबसे अहम साबित होने जा रही है। सोशल मीडिया को लेकर सभी दलों की अपनी-अपनी तैयारियां हैं। भाजपा ने सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। सबसे पहले 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से पूरे देश के आईटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हें आईटी की महत्ता बताते हुए विभिन्न गुर भी देंगे।

21 फरवरी से 3 मार्च तक सभी क्षेत्रों में आईटी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन सम्मेलनों में आईटी विभाग के मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। हर बूथ पर आईटी के लिए पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी, जिनके सभी के पास स्मार्ट फोन होंगे।

इसके लिए एक से 8 फरवरी तक पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया वालिंटियर्स पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। पंजीकरण के बाद 9 से 20 फरवरी तक पूरे प्रदेश में सभी जिलों पर जिला वालिंटियर्स सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इनमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ स्थानीय सांसद, जिलाध्यक्ष भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here